ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

ग्राम पंचायत टेमरुबहार के ग्राम गुलरढाना में हेण्डपम्प सूखे,लोग पीने के पानी से तरस रहे।

मकड़ाई समाचार रहटगांव-ग्राम पंचायत टेमरूबहार के गुल्लर ढाना गांव में पेय जल की बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। भीषण गर्मी के चलते वनांचल में पानी का लेबल जमीन मेंं  ज्यादा नीचे चला गया। नदी नाले सुख गए। गॉव के 7 से 8 हैंड पम्प में पानी ही नही है। लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।
एक और कोरोना महामारी का संकट बही दूसरी और जल संकट गाँव के हैंडपम्प सूखने से लोग खासा परेशान है।
दूर दराज खेतों से जैसे तैसे जाकर लोग पानी की व्यवस्था कर रहें है। प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए।ग्रामीणों की पानी की किल्लत दूर करने के लिए कोई इंतजाम कराना चाहिए। क्योंकि अभी जून का महीना तो बाकी है।
जिसमें जल संकट और गहरायेगा।
पंचायत को टैंकर के माध्यम से जल व्यवस्था सुचारू रूप से कराना चाहिए। साथ ही पीएचई के कर्मचारियों को 8 हेण्डपम्प जिनमें पानी सूख गया है।उनमें पाइप और बढ़ाकर व्यवस्था बनाना चाहिए। क्षेत्रीय नेताओ को ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान कराना चाहिए जिससे कि गरीब आदिवासीयो को पानी की व्यवस्था उपलब्ध हो सके।