मकड़ाई समाचार कुकरावद हरदा।
ग्राम पंचायत मगरधा के सरपंच प्रतिनिधि एवं ग्राम कोटवार तुलसीराम शिंदे जो अपने सरल व्यक्तित्व के कारण पहचाने जाते थे । आज उनका गंभीर बीमारी के कारण देहावसान हो गया है जिनका अंतिम संस्कार गौखुरी धाम मगरधा में किया गया उनके निधन पर दीनदयाल अंतयोदय समिति मगरधा के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता दिलीप गौर बंडया विधायक प्रतिनिधि एवं ग्राम पटेल पूर्व सरपंच रमेशचंद्र मीणा आनंद बंडया नीरज माहेश्वरी संजय राजपूत सचिव उमाशंकर गौर जनपद सदस्य महेंद्र किरार उपसरपंच जिबराईल खान सहित ग्रामीणों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की ।
रिपोर्ट@विनोद भिलाला