ब्रेकिंग
इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ एकत्र होने और धक्का-मुक्की में 2 की मौत

जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने दलित के घर में घुसकर मारपीट की, पीड़ित पक्ष ने महिला से सामुुहिक दुष्कर्म के लगाए आरोप

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 राजगढ़ । करनवास थाने के गांव नापल्याखेड़ी में जमीन के पुराने विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक दलित परिवार के साथ मारपीट की है,,जबकि पीढित पक्ष ने युवती से सामूहिक बलात्कार के आरोप लगाए है।
मामले की जानकारी देते हुएए पुलिस ने बताया कि गांव के ही अरविंद गुर्जर, नागेंद्र गुर्जर, राकेश गुर्जर, दीपक गुर्जर व अन्य ने पूरी घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त पक्ष ने पुलिस को बताया कि रात 9.10 बजे कुछ युवक घर में घुस गए व पीडि़त पक्ष के मुखिया, एक महिला,ममेरे भाई के साथ लाठी, डंडों से मारपीट की है।मुखिया के सिर में टांके आए हैं, जबकि भाई की पीठ पर बेल्ट आदि के निशान उभरे हुए हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि घर की एक महिला के साथ सामूहिक ज्‍यादती भी की गई। घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मारपीट सहित एससी, एसटी एक्ट के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है | जिनमें से चार लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।