हरदा : पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीओपी अनुभाग टिमरनी ,थाना प्रभारी सुशील पटेल थाना टिमरनी आदेशानुसार अवैध जुआ , सट्टा,शराब की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत दिनाक 22/10/23 को अपनी मोटरसाइकिल के पीछे शराब की पेटी बांधकर तस्करी कर रहे। युवक बंटी कुचबधिया पिता चंदालाल कुचबधिया निवासी लाइन पार टिमरनी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके पास से 290 देसी प्लेन क्वाटर 180 एम एल के कुल शराब 52 लीटर 200 एम एल किमती 18,850 रुपए की जप्त कर पुलिस कब्जा लिया जिस पर आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर माननीय न्यायालय पेश किया l जिसका जेल वॉरेंट बनने से जिला जेल दाखिल किया गया l
विशेष भूमिका निरीक्षक सुशील पटेल,उप निरीक्षक श्रद्धा उइके, सहायक उप निरीक्षक राजेश रघुवंशी,प्रधान आरक्षक नीलेश तिवारी,प्रधान आरक्षक राजेश गुर्जर,प्रधान आरक्षक मनोज नागले,आरक्षक महेंद्र रघुवंशी,आरक्षक सूरज सिसोदिया, आरक्षक अरविंद पहाड़े , सैनिक न्नानुराम की भूमिका रही |