ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

तेंदू पत्ता की गड्डियां गिनवाते समय मधुमक्खियां का हमला 7 घायल, सिराल्या गांव का मामला

अनिल उपाध्याय
खातेगांव; खातेगांव क्षेत्र में मधुमक्खियां के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। घटना में जहां कुछ कुछ लोगों की मौत हो चुकी है। तो कई लोग घायल भी हुए हैं।

शनिवार को हरणगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिराल्या खुर्द मे शाम करीब 5 बजे तेंदूपत्ता संग्रहण कर पत्तो की गिड्डी गिनवाने वाले तेंदूपत्ता संग्रहको पर मधुमक्खियां के झुंड ने हमला कर दिया।

- Install Android App -

हमले के बाद संग्राहक श्रमिकों में भगदड़ मच गई जान बचाने के लिए यह लोग ग्रामीणों ने घरों में छुपकर कपड़े ओढ़ कर बैठ गए। इस घटना में 5 संग्रहको के साथ ही दो बालिकाओं को मधुमक्खियां ने जख्मी कर दिया। जिनका हरणगांव के निजी क्लिनिको में इलाज कराया गया।

तेंदूपत्ता फड़ मुंशी संतोष उइके ने जानकारी देते हुवे बताया कि शनिवार शाम करीब 5 बजे गांव के समीप फड़ पर तेंदूपत्ता संग्रहको द्वारा लाई गई गिड्डियों की गिनती चल रही थी, इसी बीच मधुमक्खियों के एक झुंड ने अचानक हमला कर दिया देखते ही देखते मधुमक्खियां गांव तक भी पहुंच गई जिससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई कई लोगों ने अपने घरों में घुसकर जान बचाई।

इस घटना में जगन पिता रमेश मंडराई, मोहनसिंह उइके,भजन पिता चतरसिंह उइके, रेवाराम पिता मांगीलाल जाटव, विनोद पिता राधेश्याम हरियाले, व राधिका मंडराई 10 वर्ष, माही मंडराई 7 वर्ष को मधुमक्खियां ने बुरी तरह जख्मी कर दिया जिनका इलाज शनिवार शाम को हरणगांव के निजी अस्पतालों में कराया गया है। करीब 2 घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई। तेंदूपत्ता संग्रहको द्वारा संग्रहण कर लाई गई गिड्डियों कि मेरे द्वारा रविवार सुबह गिनती कराई गई।
———