ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana

देवास पुलिस ने  वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश । 9 दो पाहिया वाहन जप्त कर 4 आरोपीयो को किया गिरफ्तार।

9 लाख से अधिक की मश्रुका जप्त।

देवास :  29 अप्रैल को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की भागसरा रोड एक व्यक्ति चोरी की मोटर साईकल लेकर जा रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी सोनकच्छ अपनी टीम लेकर पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति पुलिस को देख मोटर साईकल लेकर भागने लगा। जिसे तत्काल पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपी से टीम के द्वारा पुछताछ करने पर अपना नाम सुरज उर्फ आरु पिता भेरूसिंह दोशी निवासी नागझिरी सोनकच्छ को बताया।

उक्त वाहन के नम्बर को व्ही. डी. पोर्टल सॉफ्टवेयर में चैक करने पर गाड़ी थाना सोनकच्छ से चोरी होना पाया।

- Install Android App -

आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि हेमंत कंजर, क्रिश कंजर अपने अन्य साथीगणों के साथ मिलकर देवास, इंदौर, सिहोर, भोपाल व अन्य जिलो से वाहनो की चोरी करते हैं। तथा चोरी के वाहन रफा-दफा करवाने, वाहन को बेचने व वाहनों को बाहन मालिक को वापस लौटाने के लिए आरोपी सुरज से संपर्क करते थे। हेमन्त कजर के द्वारा प्रत्येक वाहन पर 2 हजार रुपये लेता था। डेमन्त के द्वारा लगभग 9 दो पाहिया वाहन सुरज को दिये गये है। जिसमें आरोपी द्वारा कुल 6 दो पाहिया वाहन को औने पौने दाम में बेचा गया। आरोपी सुरज से कुल 3 दो पहिया वाहन एवं अन्य बेचे गये 6 दो पहिया वाहन जप्त किये गये है। कुल वाहनों की किमत लगभग 9 लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया गया।
वाहन चोर गिरोह सुनसान इलाको में रेकी कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते है।
2 बुलेट, 4 स्प्लेंडर, 2 एच एफ डीलक्स व 1 एक्टिवा कीमती लगभग 9 लाख का मश्रुका का जप्त किया गया।

1. सुरज उर्फ आरु पिता भेरू दोसी उम्र 23 साल निवासी नागझिरी सार्वेर सोनकच्छ ।
2. शाहरुख पिता शाबीर खान उम्र 22 साल नि. भौसले कॉलोनी देवास।
3. सोनु शेख पिता इसरार शेख उम्र 20 साल निवासी भोसले कॉलोनी बीएनपी रोड देवास ।
4. देवेन्द्र यादव पिता धनश्याम यादव उम्र 19 साल निवासी कालीसिंध सोनकच्छ ।

आरोपियों की पकड़ने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

चोर गिरोह को पकड़ने में  थाना प्रभारी थाना सोनकच्छ निरी नीता देअरवाल, उनि मानसिंह गामोड, उनि राजेश बारेला, प्र. आर शिवसिंह गुर्जर, मोहन, भीमलाल, आर महेन्द्र जलोदिया, विकास, लक्ष्मण, सुधीर, युनुस, चेतन, जोगेन्द्र, संदीपसिंह,दीपक एवं सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।