ब्रेकिंग
ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी ब्रिटेन में मेड इन इंडिया ज्वेलरी बिकेगी रेलवे की 11,169 करोड़ की चार मल्टीट्रैकिंग योजनाओं को मंजूरी ग्वालियर शहर में पुलिस को बुलाने के लिए बदलेगा नंबर

पूर्व विधायक दोगने ने आपत्तिजनक पोस्टर के द्वारा फेसबुक पर दी मंत्री कमल पटेल को जन्मदिन की बधाई !  शहर में कई जगह चिपके मिले आपत्तिजनक पोस्टर !

हरदा ।  पूर्व विधायक आरके दोगने ने कॄषिमंत्री कमल पटेल के फोटो वाले एक पोस्टर जिसमे 70% लाओ काम कराओ । करप्शन पटेल का उल्लेख है। अपनी फेसबुक वॉल पर उक्त पोस्टर को शेयर कर  मंत्री पटेल को जन्मदिन की बधाई दी है। मालूम हो, मंत्री जी का 6 अक्टूबर  को जन्मदिन है।  विधायक दोगने द्वारा शेयर पोस्टर पर दिया गया मोबाइल नम्बर  शो हो रहा  है।। सूत्र के अनुसार ये नम्बर मंत्री जी के सुपुत्र का है।

इन पोस्टर के सम्बंध में प्रतिक्रिया जानने के लिए जब मंत्रीजी और उनके पुत्र को मोबाइल किया गया तो मंत्री जी ने कॉल रिसीव नहीं की, वहीं संदीप पटेल का मोब स्विच्ड ऑफ मिला । विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर ने  अनभिज्ञता जताते हुए हरदा आकर पोस्टर को दिखवाने की बात कही।

- Install Android App -

शहर के सुदामा नगर में  नपा पानी की टँकी  और अन्य जगह पर कथित पोस्टर के चिपकाए जाने की सूचना मिली है। बताया जा  इन पोस्टर में  मंत्री पुत्र का मोबाइल नंबर भी दिया  गया है। मिली जानकारी में अवैध रूप से प्रकाशित इन पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस और प्रतियों का उल्लेख नहीं है।  अब इनको किनके द्वारा शहर में चिपकाया गया ये जांच का विषय है।

जनचर्चा में, चुनाव आचार संहिता जारी  होने के पहले अज्ञात पोस्टवार जहां छवि धूमिल करने और राजनैतिक लाभ लेने की प्रतिस्पर्धा की  मंशा को उजागर कर रहा है वहीं पार्टियों के अंदरूनी वैमनस्य कलह, महत्वाकांक्षा को भी जता रहा है।

इनका क्या कहना है –

जब इस संबंध में मंत्री कमल पटेल को उनके मोबाइल पर कॉल करके उनका पक्ष जानना चाहा तो पहली बार उनका मोबाइल व्यस्त बता रहा था। दोबारा पुनः काल करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।

वही विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर से भी पोस्टर के संबंध में चर्चा की तो उन्होने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। मैं हरदा आकर देखता हूँ ।  वही संदीप पटेल से चर्चा करना चाहा लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था।