ब्रेकिंग
MP में लाड़ली बहना का हिसाब-किताब! घर आ सकते हैं सरकारी अफसर, जानें क्यों हो रहा है ये बड़ा सर्वे! जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं 30 अप्रैल तक पूर्ण करें,  समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाली... कौन बना रहा है सड़क?? नगर पालिका, पंचायत, नहर विभाग को नहीं मालूम , विभागों सहित नागरिकों को भी जानका... MP BIG NEWS: देवास पुलिस ने किया जुए के अड्डे का पर्दाफाश, देवास हरदा सीहोर के 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹ ... बातें हरदे की ... दाजी -बदामी संग व्यापारी ने CM हेल्पलाइन पर की शिकायत,महिला ने मेरी निजी भूमि पर टपरी बनाकर किया जबरन कब्जा सिराली: नरवाई जलाने के मामले में हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर आदिवासी किसान पर एफआईआर दर्ज हंडिया स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए प्रतिमाह निकल रहे कागजों पर इधर गंदगी कीचड़ का लगा हुआ अंबार, ... भारतीय किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन: भैंस पर 'मध्यप्रदेश सरकार' लिखकर बजाई पुंगी पिपल्या सिराली: अविश्वास प्रस्ताव खारिज , सरपंच समर्थकों ने जुलूस निकाला। महिला सरपंच ममता बल्लभ दा...

प्रेस क्लब मनावर के तत्वाधान में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन संपन्न हुआ

30 डॉक्टरों की टीम ने 800 से अधिक व्यक्तियों का उपचार किया

पवन प्रजापत मकड़ाई समाचार मनावर। प्रेस क्लब मनावर के नेतृत्व में इंडेक्स हॉस्पिटल इंदौर एवं दृष्टि नेत्रालय दाहोद के डॉक्टरों की टीम द्वारा नगर के मेला मैदान स्थित विक्रम सामुदायिक मांगलिक भवन में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में इंडेक्स हॉस्पिटल के 25 डॉक्टर एवं दृष्टि नेत्रालय के 6 चिकित्सकों की टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र के 800 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया।

उक्त मेडिकल कैंप का शुभारंभ दिव्यचंद्र महाराज साहब एवं बीएमओ, श्री चौहान तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन और वरिष्ठ जनों के बीच सुबह 10 बजे किया गया। मेडिकल कैंप का समापन शाम 5 बजे हुआ। आयोजित किए गए कैंप में मनावर विधानसभा क्षेत्र के समस्त समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। कैंप में दृष्टि नेत्रालय दाहोद के चिकित्सकों द्वारा 170 मरीजों की आंखों का उपचार किया। जिसमें से 53 मरीजों को दाहोद ऑपरेशन के लिए भेजा गया। वहीं 500 से अधिक मरीजों का उपचार इंडेक्स हॉस्पिटल इंदौर के चिकित्सकों द्वारा किया गया।

- Install Android App -

मेडिकल कैंप में सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरण की एवं गंभीर बीमारी तथा ऑपरेशन योग्य व्यक्तियों को आयुष्मान के दायरे में 40 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयन किया गया जो इंडेक्स हॉस्पिटल इंदौर में किया जाएगा। निशुल्क मेडिकल कैंप में नेत्र चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला रोग, नाक कान गला, सर्जन डॉ, शिशु विशेषज्ञ आदि बीमारी के लिए चिकित्सक उपलब्ध थे। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के पीड़ितों का उपचार किया। उक्त कैंप में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक केसी राणे, अखलेश रावत, रजनी जैन आदि ने भी अपनी सेवाएं दी। इसके अतिरिक्त नगर की समाज सेविका सकीना अली द्वारा उपचार के दौरान आए मरीजों को फल वितरण किए।

आयोजन में मनावर स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने भी उपचार के दौरान केंद्र में अपनी सेवाएं दी। प्रेस क्लब मनावर द्वारा समस्त डॉक्टर एवं कार्यक्रम में अपनी सेवा देने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में मनावर के एसडीएम भूपेंद्र सिंह रावत, एसडीओपी धीरज बब्बर, तहसीलदार आरसी खतेड़िया बीएमओ चौहान ने भी गरिमामय उपस्थित देकर कार्यक्रम का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव नीलेश जैन, इकबाल मंसूरी, जेपी सेन, योगेश जख्मी, शाहनवाज शेख, विश्वदीप मिश्रा, पवन प्रजापत शकील खान, गोतम केवट जगदीश पाटीदार, धार से विशेष रूप से पधारे भारतीय पत्रकार संघ (AIJ यूथ विंग) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल तिवारी, जाकिर नूरी आदि उपस्थित रहे।