ब्रेकिंग
इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ एकत्र होने और धक्का-मुक्की में 2 की मौत

फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को होगा
हरदा /
 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकरी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी निर्देशों के तारतम्य में निर्वाचक नामावली तैयार करने और दावे-आपत्तियां प्राप्त करने के लिए बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर्स की नियुक्ति कर दी गई।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकरी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम में 1 जनवरी 2022 की  अर्हता रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार डीएसई, मल्टीपल प्रविष्टियों, लॉजिकल एरर आदि का निरसन, बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन, अनुभागों का उचित गठन तथा मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण की अवधि 31 अक्टूबर तक,  एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन एक नवम्बर को, दावे और आपत्तियॉं दर्ज करने की अवधि 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक, विशेष कैम्प की तिथि 13 व 14 नवम्बर एवं 20 व 21 नवम्बर,  दावे और आपत्तियों का निराकरण 20 दिसम्बर तक तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जायेगा। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पात्र नवीन मतदाता जो 1 जनवरी 2022 को अर्हता रखते है, से अपेक्षा की है कि वह अपना नाम संक्षिप्त पुनरीक्षण दौरान निकटतम मतदान केन्द्र पर अपना आवेदन पत्र निर्धारित दस्तावेजों के साथ संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत किए जायें।