नेशनल हाईवे 59 पर हुई चोरी की घटना पुलिस जांच में जुटी
मकड़ाई समाचार हरदा। चारखेड़ा में तीन अलग-अलग स्थानों पर टूटे ताले मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक चारखेड़ा के दोनों शटर के कुंदे टूटे मिले सेंटर लॉक लगे होने की वजह से चोर बैंक में नहीं घुस पाए।
वही पास में ही एक ऑनलाइन सेंटर की भी शटर तोड़कर चोर घुसे अंदर कुछ नगद राशि ले उड़े उसी के बाद एक दूध पॉइंट की शटर का कुंदा तोड़ कर अंदर घुस कर कुछ नगद और आइसक्रीम पाउच के पैकेट अज्ञात चोर ले उड़े
आज सुबह दुकानदारों ने जब दुकान के ताले टूटे देखे उसके बाद पुलिस को सूचना दी। टिमरनी थाना स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा टी आई सुशील पटेल ने तत्काल हरदा से डॉग टीम बुलाई डॉग करीब आधे किलोमीटर के बाद कुछ स्थानों पर रुका उसी के बाद बैंक के अंदर के फुटेज भी देखें मुंह बंधा हुआ एक व्यक्ति नजर आ रहा।