राजस्व और पुलिस अधिकारी मिलकर करेंगे ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण
मकड़ाई समाचार हरदा। जिले में नागरिकों के भूमि संबंधी विवादों के निपटारे के लिये राजस्व एवं पुलिस विभाग मिलकर संयुक्त कार्यवाही करेंगे। इसके लिये जिले में समरसता अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अभियान के तहत समरसता शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये जाएंगे। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि समरसता शिविरों के नोडल अधिकारी तहसीलदार रहेंगे तथा क्लस्टर प्रभारी संबंधित हल्के के पटवारी रहेंगे। इन शिविरों में कृषि भूमि का सीमांकन, फौतीनामांतरण, नवीन ऋण पुस्तिका प्रदाय, सीमांकन के बाद अवैध कब्जा हटाना, खेत सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना जैसी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा शिविरों में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, रास्ता विवाद जैसी समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शिविर आयोजन से पहले गांव के पटवारी व राजस्व निरीक्षक संबंधित गांव का दौरा कर राजस्व समस्याओं संबंधी आवेदन प्राप्त कर लें। उन्होने गांव के कोटवार के माध्यम से इन शिविरों के आयोजन की तिथि व स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश भी तहसीलदारों को दिये है। राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि प्रत्येक तहसील व थाने में जमीन विवाद संबंधी पंजी रखी जाए, जिसमें आवेदक का नाम व अन्य विवरण दर्ज किया जाए तथा दर्ज शिकायतों को संबंधित क्षेत्र के समरसता शिविर में प्रस्तुत कर उसका निराकरण कराया जाए। समरसता शिविरों के आयोजन के लिये संबंधित क्षेत्र के एसडीएम समन्वय अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे तथा तहसीलदार नोडल अधिकारी रहेंगे।
दिसम्बर माह में इन ग्रामों आयोजित होंगे शिविर
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि पहला समरसता शिविर 17 दिसम्बर को अबगांवखुर्द में आयोजित होगा, जिसमें भुन्नास, सोनखेड़ी, डगावांनीमा, अबगांवखुर्द, पिडगांव व हरदाखुर्द के ग्रामीणों की भूमि विवाद संबंधी समस्याएं सुनी जाएंगी। इसके बाद 20 दिसम्बर को कड़ोला उबारी में तथा 28 दिसम्बर को भाटपरेटिया में समरसता शिविर आयोजित होगा। टिमरनी तहसील में 17 दिसम्बर को बिच्छापुर, 20 दिसम्बर को बरकला तथा 28 दिसम्बर को सामरधा में ये शिविर आयोजित होंगे। खिरकिया तहसील में 27 दिसम्बर को मांदला में शिविर आयोजित होगा।
जनवरी माह में इन ग्रामों आयोजित होंगे शिविर
समरसता शिविर ग्राम रहटाखुर्द में 2 जनवरी को, मरधा में 9 जनवरी, गहाल में 14 जनवरी तथा बालागांव में 25 जनवरी को ये शिविर आयोजित होंगे। टिमरनी तहसील में 2 जनवरी को चारखेड़ा, 9 जनवरी को करताना, 14 जनवरी को तजपुरा तथा 25 जनवरी को सन्यासा में शिविर आयोजित किये जायेंगे। खिरकिया तहसील में 3 जनवरी को धनवाड़ा, 10 जनवरी को मुहालकला, 16 जनवरी को पाहनपाट, 23 जनवरी को पड़वा तथा 30 जनवरी को मोरगढ़ी में शिविर आयोजित होंगे।
फरवरी माह में इन ग्रामों आयोजित होंगे शिविर
हरदा अनुविभाग में 1 फरवरी को कमताड़ा, 7 फरवरी को हंडिया, 14 फरवरी को रातातलाई, 22 फरवरी को सोनतलाई तथा 28 फरवरी को नयापुरा में समरसता शिविर आयोजित होगा। इसी तरह टिमरनी अनुविभाग में 1 फरवरी को छीपानेर, 7 फरवरी को रहटगांव, 14 फरवरी को धनपाड़ा, 22 फरवरी को कचनार तथा 28 फरवरी को राजाबरारी में शिविर आयोजित होंगे। खिरकिया अनुविभाग में 7 फरवरी को चारूवा, 13 फरवरी को जूनापानी, 21 फरवरी को पहटकला में समरसता शिविर आयोजित होंगे।
मार्च माह में इन ग्रामों आयोजित होंगे शिविर
मार्च माह में 7 मार्च को अबगांवकला, 14 मार्च को रिजगांव, 21 मार्च को नांदरा व 28 मार्च को धनगांव में समरसता शिविर आयोजित होंगे। टिमरनी अनुविभाग में 7 मार्च को पानतलाई, 14 मार्च को सोडलपुर, 21 मार्च को टेमागांव, 28 को सौताड़ा में समरसता शिविर आयोजित होंगे। खिरकिया तहसील में 3 मार्च को दीपगांवकला, 11 को हसनपुरा, 18 को कोथमी, 24 को रहटाकला तथा 31 मार्च को सिराली में शिविर आयोजित होंगे।
अप्रैल माह में इन ग्रामों आयोजित होंगे शिविर
माह अप्रैल में खिरकिया तहसील के ग्राम आमासेल में 6 अप्रैल को तथा खुदिया में 13 अप्रैल को समरसता शिविर आयोजित किये जायेंगे।