मां बेटे ने किसान को सरकारी जमीन अपना बताकर ठगे 50 लाख,1.40 करोड़ में किया था सौदा |

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर। सरकारी जमीन को अपना बताकर किसान से 50 लाख रुपये ठगने वाले नया तालाब गुढ़ियारी के किरण देवी अग्रवाल और उसके पुत्र दीपक अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने चार सौ बीसी का अपराध कायम किया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

- Install Android App -

आरोपित मां-बेटे ने मुश्ताक अहमद, अशोक साहू के समक्ष इकरारनामा तैयार करवाया। इकरारनामा में कोर्ट केस का हवाला था, पूछने पर बताया कि बंटवारे व पारिवारिक विवाद है। जमीन पर कब्जा भी नहीं लिखा था, पूछने पर कहा कि रजिस्ट्री के समय लिख देंगे। पैसा फंसे होने के कारण स्वपन शाहा ने इकरारनामा में मजबूरन हस्ताक्षर किया। अंधेरे में रखकर मां-बेटे ने जमीन दिलाने के नाम पर 50 लाख ठग लिए।