Harda: रहटगांव जे ई मीना के संरक्षण में ठेकेदार कर रहा घटिया निर्माण, जनता को बना रहे मूर्ख, मकड़ाई एक्सप्रेस ने किया घटिया निर्माण का पर्दाफाश।
मकड़ाई एक्सप्रेस रहटगांव : अक्सर देखा जाता है। की ग्रामीण क्षेत्र में किसान मजदूर सबसे ज्यादा परेशान बिजली की आंख मिचौली से तो कभी तार टूटना कभी विद्युत पोल का गिर जाना इनसे होता है। ये सब ग्रामीण क्षेत्रों में होता रहता है।कई बार करंट लगने से कही लोगो ने जान भी गवा दी। मवेशी भी आए दिन करंट के कारण जान गवा देते है।
इसके पीछे विद्युत लाइन का घटिया निर्माण कार्य है। ठेकेदार को विद्युत विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों का खुला संरक्षण है। अधिकारी मोटा कमीशन ले लेते है। काम की क्वालिटी से उनको कोई लेना देना नहीं जब खंबे टूटेंगे तो किसानो से चंदा इकठ्ठा कर फिर बिजली लाइन दुरस्त कर लेगे ये सोच उनमें बनी रहती है। जिसका खामियाजा गांव के लोगो को भुगतना पड़ता है। बीते कल विद्युत विभाग रहटगांव अंतर्गत ग्रामीणों क्षेत्र में बिधुत विभाग के ठेकेदार के कार्यों की जब मकड़ाई एक्सप्रेस में पड़ताल की तो। भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण सामने आया।
मकड़ाई एक्सप्रेस के संवाददाता राजा गौर ने अपने मोबाइल में जनता को मूर्ख बनाने वाली ठेकेदार की ट्रिक को केमरे में कैद कर लिया। जब उक्त वीडियो जिम्मेदार ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों को बताए तो उन्होंने चुप्पी साध ली।
आप भी देखिए वीडियो किस प्रकार बनाते है मूर्ख ।
जिसके कारण ये विद्युत खंबे एक दो माह में ही गिरने गिरने लगते है। ओर आए दिन करंट लगना जैसी घटनाएं आम लोगों सहित मवेशियों की जान ले लेती है।
यहां चल रहा घटिया निर्माण।
मोहनपुर नजरपुरा मैं हर घर केवल लाइन RRD योजना के अंतर्गत केवल खींची जा रही हैं । जिसमें खंबे में ठेकेदार की मिली भगत से बिजली विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है
। विद्युत खंबे में कंक्रीट माल डालकर उसकी मजबूती बढ़ाई जाती है ।
मगर ठेकेदार के द्वारा खंबे में नीचे कोई माल नहीं डाला गया ऊपर ऊपर दिखाने के लिए माल डाला जा रहा है ।इससे आए दिन हवा पानी में बड़ी दुर्घटना घट सकती है । मगर इस और किसी का कोई ध्यान नहीं।
देखना होगा कि जिलाधीश महोदय इस मामले में क्या कोई ठोस एक्शन लेकर जांच करवाएंगे। ठेकेदार द्वारा पूर्व में किस किस गांव में काम किया गया। उसकी जांच होना चाहिए ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।