रहटगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम के कोटवार अपनी शासकीय से सेवानिवृत हुए जिनका तहसील में पहली बार तहसील स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर पुष्पमाला पहनाकर विदाई दी गई ।जिसमें गेंदालाल कोटवार धनपाड़ा, रामनाथ कोटवार रहटगांव, रामभरोस कोटवार कनगांव जिनको पुष्प माला पहनाकर मिठाई खिलाकर विदाई दी गई ।वहीं तहसीलदार महोदय द्वारा इन्हें अपने वाहन से उनके निज निवास तक पहुंचाया गया। इसमें मुख्य रूप से रामकिशन रोकड़े जिला अध्यक्ष, सुशील पांडे तहसील अध्यक्ष, मुकेश रोकड़े जिला सचिव एवं रहटगांव तहसील का स्टाफ व समस्त कोटवार उपस्थित रहे।
तहसील रिपोर्टर राजा गौर