ब्रेकिंग
PM आवास योजना की नई लिस्ट आ गई? घर बैठे मोबाइल से चेक करें अपना नाम, मिलेंगे ₹1,20,000! PM Awas Yoja... MP में लाड़ली बहना का हिसाब-किताब! घर आ सकते हैं सरकारी अफसर, जानें क्यों हो रहा है ये बड़ा सर्वे! जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं 30 अप्रैल तक पूर्ण करें,  समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाली... कौन बना रहा है सड़क?? नगर पालिका, पंचायत, नहर विभाग को नहीं मालूम , विभागों सहित नागरिकों को भी जानका... MP BIG NEWS: देवास पुलिस ने किया जुए के अड्डे का पर्दाफाश, देवास हरदा सीहोर के 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹ ... बातें हरदे की ... दाजी -बदामी संग व्यापारी ने CM हेल्पलाइन पर की शिकायत,महिला ने मेरी निजी भूमि पर टपरी बनाकर किया जबरन कब्जा सिराली: नरवाई जलाने के मामले में हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर आदिवासी किसान पर एफआईआर दर्ज हंडिया स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए प्रतिमाह निकल रहे कागजों पर इधर गंदगी कीचड़ का लगा हुआ अंबार, ... भारतीय किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन: भैंस पर 'मध्यप्रदेश सरकार' लिखकर बजाई पुंगी

राजा पटेरिया की जमानत अर्जी खारिज, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पवई उपजेल भेजा

मकड़ाई समाचार जबलपुर। दमोह जिले के हटा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने सुबह सात बजे गिरफ्तार किया और पन्ना ले गई। यहां पवई में पुलिस ने पटेरिया को थाने में रखा। इसके बाद उन्हें स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। अब उन्हें उपजेल भेजा जाएगा। पटेरिया के वकील अपर सत्र न्यायाधीश के पास जमानत अर्जी लगाने की तैयारी कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को कांग्रेस ने जारी किया नोटिस

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संविधान बचाने के लिए मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहने संबंधी बयान पर प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें नोटिस दिया है। संगठन ने उनके बयान को आपत्तिजनक और निंदनीय माना है। नोटिस का उत्तर उन्हें तीन दिन में देने के लिए कहा है। यदि वे उत्तर नहीं देते हैं या वह संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त की जा सकती है। पटेरिया के विरुद्ध पवई और जबलपुर में प्राथमिकी दर्ज हुर्ई है।

- Install Android App -

कमल नाथ ने की राजा पटेरिया के बयान की निंदा

कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने राजा पटेरिया के बयान पर कहा कि इस प्रकार के बयान की मैं कड़ी निंदा करता हूं, कांग्रेस का रास्ता महात्मा गांधी का रास्ता है। मामला कोर्ट में है, कोर्ट जो निर्णय लेगी वह सभी को मामला होगा। हमने शो कॉज नोटिस दिया है।

वायरल वीडियो में पटेरिया कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि अगर संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने को तत्पर रहो। इस मामले में मंगलवार की सुबह 7:00 बजे पन्ना जिले की पुलिस द्वारा पूर्व मंत्री को दमोह जिले के हटा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। पन्ना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पन्ना जिले के चारों एसडीओपी पवई आजयगढ़ थाना प्रभारी सहित हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने एक साथ पूर्व मंत्री के हटा स्थित आवास पर 5:30 बजे पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की सूचना दी।

भाजपा नेता राजपाल सिंह सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, यह कांग्रेस का असली चेहरा है। पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया मोदी जी की हत्या का बयान देकर समाज को विभाजित कर भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। राजा पटेरिया ने यह बयान पन्ना जिले के पवई तहसील में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में दिया था।