मकड़ाई समाचार भोपाल। पुलिस की सक्रियता से लापता बालक अपने परिवार मंे सकुशल पहुंच गया। मामला पुलिस के अनुसार बरखेड़ी चौकी के पास थाना जहांगीराबाद रहने वाले परिवार ने पुलिस को सूचना दी कि उनका 12 साल का बेटा रविवार शाम 7 बजे घर से बिन बताए कहीं चला गया है। उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है और वह बोलता भी कम है। केवल अपना नाम और पता ही बता सकता है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बच्चे की तलाश की। इस दौरान पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखे। फुटेज में आई बच्चा सेंट्रल बैंक तिराहा से सुभाष फाटक तरफ जाता हुआ नजर आया। इसके बाद पुलिस की टीम ने सुभाष फाटक के आसपास बच्चे की तलाश की। तलाश करने पर बच्चा सुभाष फटक तरफ रेल्वे के बन रहे डिपो के आस पास रोता हुआ नजर आया। बच्चे ने पूछताछ में बताया कि वह चीज लेने के लिए घर से निकला था और रास्ता भटक गया था।जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ी से रविवार शाम लापता हुए बच्चे को जहांगीराबाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।
ब्रेकिंग