मकड़ाई समाचार हरदा। वन मण्डलाधिकारी अंकित पाण्डे ने बताया कि ग्राम जामन्याकला में मंगलवार को आरोपी पंकज पिता गुलाब कोरकू द्वारा अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था, जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने विफल कर दिया है। इस मामले में वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके से एक ट्रेक्टर, कल्टीवेटर व 3 नग साज लट्ठे जप्त कर संबंधित के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस कार्यवाही में संबंधित क्षेत्र के वनपाल गंगाराम सोलंकी व परिक्षेत्र सहायक तथा बीट गार्ड की सराहनीय भूमिका रही।
ब्रेकिंग