ब्रेकिंग
जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं 30 अप्रैल तक पूर्ण करें,  समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाली... कौन बना रहा है सड़क?? नगर पालिका, पंचायत, नहर विभाग को नहीं मालूम , विभागों सहित नागरिकों को भी जानका... MP BIG NEWS: देवास पुलिस ने किया जुए के अड्डे का पर्दाफाश, देवास हरदा सीहोर के 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹ ... बातें हरदे की ... दाजी -बदामी संग व्यापारी ने CM हेल्पलाइन पर की शिकायत,महिला ने मेरी निजी भूमि पर टपरी बनाकर किया जबरन कब्जा सिराली: नरवाई जलाने के मामले में हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर आदिवासी किसान पर एफआईआर दर्ज हंडिया स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए प्रतिमाह निकल रहे कागजों पर इधर गंदगी कीचड़ का लगा हुआ अंबार, ... भारतीय किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन: भैंस पर 'मध्यप्रदेश सरकार' लिखकर बजाई पुंगी पिपल्या सिराली: अविश्वास प्रस्ताव खारिज , सरपंच समर्थकों ने जुलूस निकाला। महिला सरपंच ममता बल्लभ दा... Big Breaking News mp: तूफान गाड़ी तूफान की तरह 10 फिट गहरी खाई में गिरी 6 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घा...

विधायक संजय शाह का कई गांव में हो रहा विरोध,अब विधायक प्रतिनिधि की कालर पकड़ी, दी गालियां आदिवासी समाज के युवा बोले भाग जाओ, दोबारा दिखना मत

हरदा। टिमरनी : बीते कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे दो से तीन युवक दिखाई दे रहे है। इस विडियो में सिराली क्षेत्र के भाजपा नेता विधायक प्रतिनिधि कैलाश अग्रवाल सहित उनके साथियों को रोककर उनसे अभद्रता करते हुए कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं। उक्त वीडियो महेद्रगाव खुटवाल का बताया जा रहा है। जिसमे ना कांग्रेस ,न भाजपा, के नारे लगाते हुए युवक बोल रहे है। हम आदिवासी है।

- Install Android App -

युवक शराब के नशे में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे है। वही कैलाश अग्रवाल की कालर पकड़कर उसको एक युवक बोल रहा की बोल तेरा नाम क्या हैं डरे  सहमे नेता जी बोल रहे है कैलाश फिर युवक गाली देते हुए पूरा नाम बोल कैलाश अग्रवाल बीजेपी वाले,  फिर आवाज आती है एक युवक की न भाजपा न कांग्रेस हम आदिवासी , युवक बोला भाग जा और यहां दोबारा दिखना मत वही एक शुभम नाम के युवक को भी गाली देते हुए झापड़ मारने की बातचीत सुनाई दे रही है। वही एक अन्य युवक को भी पकड़ा। फिर कुछ देर बाद भाजपा का युवक मौके से भागा। फिर उसके पीछे भी कुछ लड़के दौड़ लगाते नजर आ रहे है।
इस घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालाकि इस संबंध में सिराली थाना प्रभारी अमित भावसार से जानकारी ली गई तो उनका कहना है। की इसकी कोई जानकारी नहीं है। वही किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की है।
मालूम हो कि विधायक संजय शाह को इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वह पंद्रह साल से विधायक है। जनता के बीच कम रहते है। वही तीन साल पहले सोनपुरा में एक आदिवासी युवक के साथ गाली गलौच करते हुए और हाथ में डंडा थामे विधायक का विडियो वायरल हुआ था। तभी से आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त था। अब जब विधायक लोगो से आशीर्वाद मांगने  क्षेत्र में वो जा रहे है तो कई जगह आदिवासी लोग विरोध कर रहे है। और भी कही गांव में हो चुका विरोध।