मंगलवार को ग्राम कुंजरगांव व कोलीपुरा में होगी वृक्षों की गणना- आरआई,पथोरिया
मकड़ाई समाचार हंडिया। जैसा कि आपको ज्ञात है कि विगत तीन दिनों से हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा के आदेशानुसार एनएच-59A(नवीन-47) के फोरलेन होने से पूर्व शासकीय व निजी नवीन अधिग्रहित भूमि में खड़े सतकटा,हरे व सूखे वृक्षों की रोड के दोनों किनारे के वृक्षों की गणना राजस्व व वन विभाग की टीम द्वारा की जा रही है। हंडिया आरआई संतोष पथोरिया ने बताया कि शनिवार को ग्राम-हंडिया,रविवार को ग्राम-हीरापुर व सोमवार को ग्राम-बागरूल व कुसिया में सर्वे दल द्वारा वृक्षों पर नम्बरिंग कर गणना का कार्य किया गया। पथोरिया ने स्प्ष्ट रूप से बताया कि पुराने एनएच मतलब 59A की कुल चौड़ाई 80 फुट है। इसमें रोड के बीच सेंटर से चालीस-चालीस फुट दोनों ओर की सीमा में जो वृक्ष खड़ें हुए हैं वो शासकीय वृक्ष हैं उनकी शासकीय मद में गणना की जा रही है। तथा रोड के बीच सेंटर से चालीस फुट की सीमा से भूमिस्वामियों की नवीन अधिग्रहित भूमि में जो पीले खंबे खड़े हुए हैं। इनकें बीच की भूमि में जो वृक्ष खड़े हुए वो भूमिस्वामियों के नाम से गणना की जा रही हैं। सर्वे दल में आरआई हंडिया संतोष पथोरिया, डिप्टी रेंजर वहीद खान, पटवारी दीपिका मर्सकोले,वन अमले के कर्मचारी चंद्रशेखर गिरी व कोटवारगन लक्ष्मीनारायण, रामदयाल, घासीराम उपस्थित रहे।