ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

संत के साथ धर्म विशेष के युवकों के द्वारा अमर्यादित व्यवहार से निमाड क्षेत्र के जैन धर्मावलंबियों में भारी आक्रोश

 मनावर समाज ने दोषियों पर कारवाई की मांग को लेकर सीएम के नाम दिया ज्ञापन

- Install Android App -

मनावर = झाबुआ जिले के थांदला में जैन संतों के साथ गत दिनों कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान करने व अमर्यादित व्यवहार किये जाने की घटना को लेकर जैन समाज में भारी आक्रोश है। आज सोमवार को श्वेतांबर व दिंगबर जैन समाज द्वारा पुराने जनपद भवन पर पहुचकर दोषियों पर कठोर कारवाई को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन तहसीलदार दिनेश सोनरतिया दिया गया। मनावर श्वेतांबर श्रीसंघ अध्यक्ष प्रवीण खटोड़ ने बताया कि निमाड़ क्षेत्र का पूरा जैन समाज इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कडी कार्यवाही की मांग की है।ज्ञापन वाचन करते हुऐ निलेश रावका ने कहा कि प्रशासन तंत्र साधु संतों के आगमन, विहार तथा धर्म स्थल आदि पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करे जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नही हो,ज्ञापन में कहा कि महाराष्ट्र गुजरात की और आने जाने वाले श्वेताम्बर व दिगम्बर संत सतियॉजी का मनावर नगर होते हुए विचरण होता है। धार जिला प्रशासन प्रशासन अमझेरा से मनावर, मनावर से कुक्षी, मनावर से बड़वानी व मनावर से खलघाट मार्ग पर भी सुरक्षा के इन्तजाम करवाने की मांग पुलिस प्रशासन से कि गई है।ताकि ऐसे मनचले युवक अभद्र टिप्पणी या अभद्र भाषा का उपयोग नहीं कर सकें तथा थांदला की घटना में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जावे।इस अवसर पर सकल समाज के सुमित खटोड़, मनोहर ओर,हेमन्त खटोड़,अंतिम खटोड़,विपूल गंगवाल,सुबहु जैन,शेखर खटोड़,रितेश सालेचा, प्रवीण ओरा,मनीष चत्तर,सचिन भंडारी,आशीष ओरा,अश्वीन सचिन खटोड़,राकेश खटोड़,हर्षित काशमिया,पलाश खटोड़,लवेश खटोड़ सहीत बड़ी संख्या में समाजजन मोजूत थे।
यह है मामला
थांदला में गत दिनों जैन समाज के संत अपने नित्यकर्म के लिए प्रतिदिन लिमड़ी रोड की ओर जंगल में जाते हैं। मार्ग में वर्ग विशेष का कब्रिस्तान, ईदगाह भी है। जिससे होकर संतों को निकलना पड़ता है। जहां पर विगत तीन दिनों से समाज विशेष के कुछ शरारती तत्व संतों को लगातार परेशान कर रहे थे। संतों ने संतत्व का परिचय देते हुए तीन दिनों तक समाजजनों को बात नहीं बताई, लेकिन चौथे दिन बदमाशों द्वारा ज्यादा परेशान करने पर अवगत कराया। इसके बाद समाज के लोग आक्रोशित हो गए। आरोपियों को फौरन गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।