मकड़ाई समाचार सिराली। सन शाईन स्कूल के छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 12वीं (मैथ्स) में अश्विन राजपूत ने सिराली तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छात्र/छात्राओं ने विद्यालय में अपना परचम लहराया है। कक्षा 10वीं का परीक्षाफल 95% कक्षा 12वीं मैथ्य 97% , बायो 98% तथा काॅमर्स का 96% रहा है। कक्षा 12वीं में तहसील में सर्वाधिक 45 छात्र/छात्राओं ने प्रथम स्थान तथा 11 छात्र/छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कक्षा 10वीं में भी सबसे अधिक 75 छात्र/छात्राओं ने तहसील में प्रथम स्थान एवं 13 छात्र/छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इन छात्र/छात्राओं ने किया विद्यालय एवं तहसील का नाम रोशन
मैथ्य ग्रुप
(1).अश्विन राजपूत–93.4%
(2). रिशिका गौर –87.6%
(3).यशवन्त राजपूत–85.4%
बायो ग्रुप
(1). आयुष मालवीय- 81.4%
(2). प्रान्जल कहार– 77.2%
(3). वैष्णवी गौर — 75.2%
काॅमर्स ग्रुप
(1).प्रियल शिम्पी –86.6 %
(2). सुरभी टाले — 83.8 %
(3).विनय उपाध्याय –78 %
कक्षा – 10वीं में
(1). श्रुति गुर्जर — 91.6%
(2). राधिका गहलोद– 90%
(3). दुर्गेश गुर्जर –89.4%
छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्था संचालक सचिन कुमार अग्रवाल, प्राचार्य डाॅ. आर.के. दमाडे, उपप्राचार्या श्रीमति अंकिता अग्रवाल तथा सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बधाई दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।