सुरेंद्र जी की मौत ब्लास्टिंग ! पर्चे मामले में दो युवक गिरफ्तार, कांग्रेस नेता ने कमल पटेल पर लगाये षड्यंत्र के आरोप , भाजपा देगी ज्ञापन
हरदा । हरदा में सिटी कोतवाली थाना के नजदीक पोस्ट ऑफिस चौक, चांडक चौक के आसपास गुमनाम पर्चे गत रात्रि बांटे गए थे। इन पर्चे में दो युवकों की तस्वीर के साथ ‘सुरेंद्र जी की मौत ब्लास्टिंग’ बात लिखी हुई थी ।
सूत्रों से मिली जानकारी पुलिस ने युवकों वजीर व जुनैद को वीवी गिरी वार्ड से हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
एक युवक जुनैद की पत्नी कनीज ने भी एसपी को शिकायत पत्र दिया है।
कांग्रेस नेता सुरेंद्र जैन ने भाजपा के पुर्व विधायक कमल पटेल पर षड्यंत्र रचने की बात मीडिया में कही है। विधायक आरके दोगने ने सुरेंद्र जैन को सुरक्षा व्यवस्था की बात कहते हुए इसे पुलिस की जिम्मेदारी बताया । जैन व परिवार साथ किसी भी प्रकार की घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार कहा।
कमल पटेल पर षड्यंत्र रचने के बयान के विरोध में आज शाम भाजपा ज्ञापन दे रही है।