Handia News: खत्री समाज की महिलाओं द्वारा गुरुद्वारा परिसर में सामूहिक हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया गया
हंडिया : बुधवार को गुरुद्वारा परिसर में खत्री समाज की महिलाओं द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष में सामूहिक हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाया और उपहार भेंट कर सुख सौभाग्य की कामना की,महिलाओं ने बताया कि हल्दी कुमकुम से शौभाग्य में वृद्धि होती है | इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को परंपरा निभाने के साथ ही एक दूसरे को जानने समझने का मौका मिलता है | इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।
