ब्रेकिंग
इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ एकत्र होने और धक्का-मुक्की में 2 की मौत

हंडिया: चैत्र अमावस्या पर ब्रम्ह मुहूर्त से देर शाम तक जारी रहा नर्मदा स्नान व पूजा का दौर,,

मकड़ाई समाचार हंडिया। चैत्र अमावस्या पर पुण्य सलिला मां नर्मदा के हंडिया व नेमावर स्थित सभी तटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा,अल सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान व पूजा का दौर शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा, इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई, भगवान रिद्धनाथ एवं सिद्धनाथ महादेव का पूजन अर्चन व जलाभिषेक किया गया, मां रेवा के जल में देव बाबाओं ने नाच गाना किया,
वही अमावस्या पर भारी भीड़ को देखते हुए हरदा तथा देवास प्रशासन द्वारा नर्मदा के पुल से 24 घंटे के लिए सभी वाहनों की आवाजाही बंद करने के निर्देश दिए गए थे, ऐसे में मेला व्यवस्था के प्रभारी टीआई राजेश साहू द्वारा बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए रखने से अमावस्या पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई, वही एक-एक कर भारी वाहन भी निकाले जाते रहे, इस दौरान हंडिया तहसीलदार डॉ अर्चना शर्मा तथा टीआई श्री साहू द्वारा मां नर्मदा के सभी तटों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाता रहा,
बिजली कटौती से परेशान रहे श्रद्धालु,
धार्मिक नगरी हंडिया में गुरुवार की रात्रि को बार-बार बिजली कटौती होने से नर्मदा घाटों पर हजारों की संख्या में डेरा डाले श्रद्धालुओं को काफी परेशान होना पड़ा,इसके अलावा ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल की व्यवस्था नहीं करने से श्रद्धालुओं को पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ा साथ ही नर्मदा घाटों पर गोवंश भी घूमते नजर आए लेकिन उन्हें हटाने पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया,
जलस्तर कम होने से स्नान करने में हुई परेशानी,
गर्मी के चलते नर्मदा घाटों पर कम पानी होने से श्रद्धालुओं को स्नान करने में परेशानी का सामना करना पड़ा,श्रद्धालुओं का कहना था कि शासन-प्रशासन को अमावस्या और पूर्णिमा पर मां नर्मदा में पानी छोड़े जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए थी, जिससे कि श्रद्धालुओं को स्नान करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े,