रहटगांव: रहटगांव थाना अंतर्गत करीबी ग्राम छिरपुरा में गांव का एक बुजुर्ग व्यक्ति जंगल में मवेशी लेकर गया था। इस बीच अजनाल नदी के पानी से होकर गुजरा अचानक तेज बहाव के कारण गहरे पानी में जाने से बुजुर्ग की मौत हो गई।
मृतक का नाम शंभू लाल धुर्वे पिता मुन्ना लाल धुर्वे उम्र 58 साल निवासी ग्राम छिरपुरा है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। मृतक के शव का टिमरनी सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
कावड़ यात्रा विधायक आर के दोगने । देखे वीडियो।