हरदा | जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.बी. वर्मा ने बताया कि टिमरनी अनुविभाग के तहत ग्राम पंचायत बिच्छापुर, गोंदागांवकला, अहलवाड़ा, सन्यासा, बारजा, खिडकीवाला, डोलरिया, बड़झिरी, कायरी, लछौरा, नयागांव, गोंदागांवखुर्द व ढेंगा के लिये खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकान आवंटन के लिये ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल 2023 तक आमंत्रित किये गये है। उन्होने बताया कि इसके लिये उपभोक्ता सोसाइटी, विपणन सोसाइटी, उत्पादक सोसाइटी, संसाधन सोसाइटी तथा बहुप्रयोजन सोसाइटी के साथ-साथ महिला स्वसहायता समूह अपने क्षेत्र में तथा संयुक्त वन प्रबन्धन की समियां आवेदन कर सकती है। यह आवेदन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबसाइट ‘‘राशन मित्र’’ rationmitra.nic.in@newshop पर किये जा सकते है।
ब्रेकिंग