मकड़ाई समाचार हरदा। शहर के वार्ड क्रमांक 34 में रहने वाले एक युवक काे ऑनलाइन एलईडी बुलाना महंगा पड़ गया। युवक काे दूसरी कंपनी की सेकंड हैंड एलईडी टीवी भेज दी। परेशान युवक ने कंपनी के कस्टमर केयर में भी शिकायत दर्ज कराई है। वार्ड 34 निवासी जगदीश वर्मा ने बताया कि उसने ऑनलाइन शापिंग साइट पर डिस्काउंट का ऑफर देखकर 18 अक्टूबर काे 19 हजार रुपए की स्मार्ट टीवी का ऑर्डर किया। भुगतान क्रेडिट कार्ड से किया।
मंगलवार शाम काे एलईडी टीवी घर पहुंची। उन्हाेंने बाॅक्स खाेलकर देखा ताे कंपनी बदली हुई थी। इस पर भी पुरानी एलईडी भेजी। इसके बाद उन्हाेंने ऑनलाइन शाॅपिंग साइट पर नंबर सर्च कर कंपनी के कस्टमर केयर सेंटर पर काॅल कर शिकायत दर्ज कराई।