ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्...

हरदा कलेक्टर साहब बीच नर्मदा में हो रहा खनन वैध है या अवैध ! – केदार सिरोही

 दिन रात मां नर्मदा में हो रहा अवैध उत्खनन, ज़िला प्रशासन धर्मकथा में व्यस्त !

हरदा। किसान पुत्र  मुख्यमंत्री, मंत्री के क्षेत्र में यदि उनकी नाक के नीचे उत्खनन जारी है और जिम्मेदार प्रशासन अगर ये कहें उन्हें जानकारी नहीं है , हम जाते हैं तो वे भाग जाते हैं – ये गैर जिम्मेदाराना बयान से ज्यादा नहीं है। ज़िला प्रशासन नर्मदा किनारे सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की बात भी करता है।
हालात ये हैं कि दिन ही नहीं  अब रात में भी उत्खनन जारी है।
ये कहना है किसान कांग्रेस के केदार सिरोही का।

सिरोही कहते हैं कि नित्य ही अनेक माध्यमों से व आयोजित धर्मकथाओं को श्रवण करते हुए हम भक्तजन मां नर्मदा की व्यथा को खुले आम नज़रंदाज़ कर अधर्म की किस मंज़िल को छू रहे हैं ये कोई नहीं जानता ।

- Install Android App -

बहरहाल,  आभासी मीडिया में दिन और रात के समय नर्मदा में हो रहे उत्खनन का वीडियो जारी कर किसान कांग्रेस के केदार सिरोही ने यह संदेश तो प्रसारित किया है कि अवैध उत्खनन पर  कार्रवाई से बचता प्रशासन  जाने अनजाने किस तरह पर्यावरण  जीव जंतुओं के जीवन संतुलन को बाधित कर भाविक खतरों को आमंत्रित कर रहा है।  उन्होंने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड कर जिला प्रशासन से बाकायदा पूछा है कि बीच नर्मदा में हो रहा उत्खनन वैध है या अवैध ?

केदार सिरोही ने धर्मकथा कार्यस्थल हरदा पधार रहे मुख्यमंत्री  चौहान  को , स्थानीय विधायक व राज्य कृषि मंत्री को,  जिम्मेदारी से कथा स्थल कार्यक्रम को सम्पन्न बनाने में जुटे जिला प्रशासन को एन वक़्त पर उत्खनन के वीडियो पोस्ट कर ये संदेश दिया है कि हमारी कथनी और करनी  में कितना फर्क है।

टीम केदार सिरोही हरदा, केदार सिरोही मित्रमंडल नाम से फेसबुक पेज पर वीडियो जारी कर  लिखा गया है कि –

“बीच नर्मदा से‌ अवैध तरीके से मां नर्मदा का सीना छलनी करते हुए यह खनन हरदा कलेक्टर महोदय को वैध लगता है !”