दिन रात मां नर्मदा में हो रहा अवैध उत्खनन, ज़िला प्रशासन धर्मकथा में व्यस्त !
हरदा। किसान पुत्र मुख्यमंत्री, मंत्री के क्षेत्र में यदि उनकी नाक के नीचे उत्खनन जारी है और जिम्मेदार प्रशासन अगर ये कहें उन्हें जानकारी नहीं है , हम जाते हैं तो वे भाग जाते हैं – ये गैर जिम्मेदाराना बयान से ज्यादा नहीं है। ज़िला प्रशासन नर्मदा किनारे सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की बात भी करता है।
हालात ये हैं कि दिन ही नहीं अब रात में भी उत्खनन जारी है।
ये कहना है किसान कांग्रेस के केदार सिरोही का।
सिरोही कहते हैं कि नित्य ही अनेक माध्यमों से व आयोजित धर्मकथाओं को श्रवण करते हुए हम भक्तजन मां नर्मदा की व्यथा को खुले आम नज़रंदाज़ कर अधर्म की किस मंज़िल को छू रहे हैं ये कोई नहीं जानता ।
बहरहाल, आभासी मीडिया में दिन और रात के समय नर्मदा में हो रहे उत्खनन का वीडियो जारी कर किसान कांग्रेस के केदार सिरोही ने यह संदेश तो प्रसारित किया है कि अवैध उत्खनन पर कार्रवाई से बचता प्रशासन जाने अनजाने किस तरह पर्यावरण जीव जंतुओं के जीवन संतुलन को बाधित कर भाविक खतरों को आमंत्रित कर रहा है। उन्होंने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड कर जिला प्रशासन से बाकायदा पूछा है कि बीच नर्मदा में हो रहा उत्खनन वैध है या अवैध ?
केदार सिरोही ने धर्मकथा कार्यस्थल हरदा पधार रहे मुख्यमंत्री चौहान को , स्थानीय विधायक व राज्य कृषि मंत्री को, जिम्मेदारी से कथा स्थल कार्यक्रम को सम्पन्न बनाने में जुटे जिला प्रशासन को एन वक़्त पर उत्खनन के वीडियो पोस्ट कर ये संदेश दिया है कि हमारी कथनी और करनी में कितना फर्क है।
टीम केदार सिरोही हरदा, केदार सिरोही मित्रमंडल नाम से फेसबुक पेज पर वीडियो जारी कर लिखा गया है कि –
“बीच नर्मदा से अवैध तरीके से मां नर्मदा का सीना छलनी करते हुए यह खनन हरदा कलेक्टर महोदय को वैध लगता है !”