ब्रेकिंग
ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी ब्रिटेन में मेड इन इंडिया ज्वेलरी बिकेगी रेलवे की 11,169 करोड़ की चार मल्टीट्रैकिंग योजनाओं को मंजूरी ग्वालियर शहर में पुलिस को बुलाने के लिए बदलेगा नंबर

हरदा के किसानों के लिए अच्छी खबर, समर्थन मूल्य पर गेहूं , स्लाट बुकिंग और विक्रय प्रक्रिया आसान

हरदा / किसानों को उनकी उपज का अधिकतम दाम देने के लिए राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है। पंजीकृत किसानों से जिले के निर्धारित खरीदी केन्द्रों में गेंहू का उपार्जन 25 मार्च से प्रारंभ कर दिया गया है। गेंहू उपार्जन के लिए प्रति क्विंटल 2125 रुपए की दर निर्धारित की गई है। जिले भर में सहकारी समितियों के माध्यम से जिला उपार्जन एजेंसी म.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा गेंहू की खरीद की जा रही है।

- Install Android App -

गेंहू उपार्जन के लिए स्लॉट बुक करने का कार्य आसान हो गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.बी. वर्मा ने बताया कि इस वर्ष किसानों को गेंहू खरीद के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। किसान गेंहू के बिक्री का दिनांक तथा समय एमपी ई उपार्जन डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर स्वयं बुक कर सकते हैं। किसान सबसे पहले ई उपार्जन पोर्टल पर उपार्जन की लिंक क्लिक करें। इसमें स्लॉट बुकिंग का विकल्प दिखेगा। किसान अपना पंजीयन कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद किसान तहसील, उपार्जन केन्द्र तथा उपज बिक्री का दिनांक दर्ज करें। इसके बाद स्लॉट बुक पर सबमिट करें। पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की जानकारी प्रदर्शित होगी। इसका प्रिंट निकाला जा सकता है। किसान अपने पंजीकृत एन्ड्रॉयड फोन, लोक सेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर, उपार्जन केन्द्र तथा इंटरनेट कैफे का उपयोग कर गेंहू उपार्जन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.बी. वर्मा किसान प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच स्लॉट बुक कर सकते हैं। गेंहू का उपार्जन प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा। किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की वैधता तीन कार्य दिवस की होगी। जिस तहसील में किसान की भूमि है, उस तहसील के किसी भी खरीदी केन्द्र में अपना गेंहू बेच सकते हैं।