हरदा : खाद्य एवं औषधि विभाग हरदा के दल ने खिरकिया स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने खिरकिया शहर में स्थित खाद्य प्रतिष्ठान समाधान किराना से हल्दी एवं पोहा तथा जय अंबे चाट से खाद्य पदार्थ कचौड़ी एवं फुल्की के पानी के नमूने लिये। इस दौरान कुल 4 नमूने जांच हेतु लिए गए।
ब्रेकिंग