हरदा : लोक सेवकों की समस्या के निराकरण के लिये जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय लोक सेवा निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 13 मई को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि जिले में लोक सेवकों की समस्याओं के निराकरण के लिये खण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किये गये थे। इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी समीक्षा जिला स्तरीय शिविर में की जाएगी। उन्होने बताया कि अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय शिविर में भी अपनी शिकायतें अथवा आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिला स्तरीय शिविर में पूर्व में प्राप्त शिकायत एवं आवेदन के निराकरण की सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
ब्रेकिंग