हरदा जिले तेज हवा आंधी से कई घरों के टीन टप्पर उड़े, आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की मौत

हरदा । हरदा में शुक्रवार शाम को जिले में अचानक मौसम ने करवट बदल ली। जिले में तेज हवा आंधी के साथ कई जगह बारिश हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह नुकसान भी हुआ है। वही जिले के सिराली तहसील के पहटकला में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम सुनील पिता सुभाष कहार (32 वर्ष) है। सुनील ने जय प्रकाश मीणा नामक किसान के खेत पर पानी देने का ठेका लिया था। जहां वह काम कर रहा था। इस दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे बुरी तरह से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। शव का खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

- Install Android App -