हरदा। ज़िला मुख्यालय से महज़ 5 किमी दूर स्थित ग्राम सामरधा में 100 कई नाली 3 साल से शिकायत करने के बावजूद नहीं बन सकी है। पंचायत का खाता खाली है। विधायक एवं कॄषिमंत्री को शिकायत करने के बावजूद सामरधा की एक मुख्य गली 100 मीटर की पक्की रोड से महरूम है। नतीजा ये है कि सड़क के आसपास के रहवासी गंदगी कीचड़ के चलते मच्छर प्रकोप बीमारी को झेलने के लिए मजबूर हैं।
देखना यह है कि विकास का दावा करने वाली सरकार का मातहत प्रशासन कितनी जल्दी सामरधा में सिर्फ 100 मीटर सड़क का विकास कर पाता है।
क्या है आवेदन –
विधायक व कृषि मंत्री कमल पटेल को की गई थी 4 जनवरी 2022 को लिखित शिकायत –
प्रति
– श्रीमान कमल पटेल जी,
विधायक व कृषि मंत्री महोदय म०प्र० शासन भोपाल
समस्त ग्रामवासी वार्ड क०-4 सामरधा तहसील हरदा जिला हरदा के निवासीगण ।
विषय- आवेदकगणों के रहवासी मकान के सामने भरे गन्दे पानी की निकासी हेतु नाली एवं रोड निर्माण आदि के संबंध में ।
महोदवजी,
उपरोक्त विषयगत निवेदन है कि हम सभी आवेदकगण ग्राम सामरथा, तहसील हरदा जिला हरदा के स्थायी निवासी होकर कास्तकार है। हमारे ग्राम में वार्ड क 4 में गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण आवेदकगणों के रहवासी मकानों के सामने लगभग 2-2 फुट गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे आने जाने में वाहनो के निकलने में, पैदल निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और बदबू और मच्छरों से तथा जहरीले कोडे। आदि से हम आवेदकगण काफी परेशानी में अपना जीवन यापन कर रहे है।
उपरोक्त समस्या के निराकरण हेतु एक आवेदन पत्र दिनांक 26/11/2020 को कलेक्टर महोदय, जिला जनपद, जनपद सी.ओ. हरदा के समक्ष तथा तहसील हरदा के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत कर माननीय को छायाचित्र सहित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये थे। और 181 पर भी शिकायत दर्ज करवापी गयी थी किन्तु उक्त समस्या का आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ।
इस संबंध में हम अवगणों का निवेदन है कि उक्त समस्या के उचित निराकरण हेतु अर्थ वर्क करके रोड पक्की आर.सी.सी. तथा नाली निर्माण कराया जाए।
समस्त वार्ड वासी