हरदा : जिले में मतदाता सूची को अद्यतन एवं शुद्धीकरण के लिये ‘‘मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविर’’ आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र हरदा के ग्राम धुरगाड़ा के प्राथमिक शाला भवन में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 9 मतदान केन्द्रों के नागरिक सम्मिलित हुए। शिविर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये कुल 71 आवेदन, नाम निरसन के लिये 40, नाम संशोधन के लिये 21 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान शिविरों में 156 मतदाताओं के आधार आईडी को वोटर आईडी से लिंक किये गए।
ब्रेकिंग