हरदा : नवोदय विद्यालय की 80 सीट के लिए 12 सेंटरों पर 3405 बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 2543 ने दी परीक्षा, 862 रहे अब्सेंट
मकड़ाई समाचार हरदा। जवाहर नवोदय विद्यालय चारुवा में कक्षा 6वीं में प्रवेश की 80 सीट पर नामांकन के लिए शनिवार को हरदा सहित खिरकिया एवं टिमरनी के विभिन्न केंद्रों में चयन परीक्षा हुई। जिले में नवोदय में चयन के लिए 12 स्कूलों में स्थापित केंद्र में पंजीकृत 3405 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से 2543 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया और 862 अनुपस्थित रहे। कुल 80 प्रश्न हल करने के लिए बच्चों को दो घंटे का समय दिया गया। 100 अंकों के लिए हुए परीक्षा में 40 अंक मानसिक योग्यता, 20 अंक गणित परीक्षण एवं 20 अंक भाषा परीक्षण के लिए निर्धारित किए गए है। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी और उनके प्रतिनिधि पूरे समय उपस्थित रहे साथ ही अपने समक्ष उत्तरपुस्तिकाओं को शील्ड कराया।
कक्षा 6वीं में चयन के लिए जिला मुख्यालय पर शासकीय कन्या शाला में 404, महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल में 192,उत्कृष्ट विद्यालय में 384,शासकीय कन्या शाला खिरकिया 252,उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया 408, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल 216, शासकीय गल स्कूल 204,शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल चारुवा 223,शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल टिमरनी 312,शासकीय गर्ल्स स्कूल टिमरनी 264, शासकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहटगांव 264, सरस्वती विद्या मंदिर टिमरनी 282 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
जिला मुख्यालय पर बनाए गए उत्कृष्ट विद्यालय में 279 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, 105 अनुपस्थिति रहे। महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल में रजिस्ट्रेशन किए 192 में से 149 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 43 अनुपस्थिति रहें। वही गर्ल्स स्कूल में रजिस्ट्रेशन कराए 404 में से 295 छात्र ने परीक्षा दी। जबकि 109 विद्यार्थी अनुपस्थिति रहें।