Harda news: रविवार को खंडवा से इटारसी की ओर जा रही सुपर फास्ट ट्रेन के सामने आने से एक युवक की मौत हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन की चपेट में आने के बाद युवक का शव करीब तीन सौ मीटर दूर तक इंजन में फंसा रहा। जिसके बाद ट्रेन के रुकने पर उसे निकाला गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।मृतक की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है।
जीआरपी के आरक्षक विजय बांके ने बताया कि डाउन ट्रैक पर यह हादसा हुआ है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, रेलवे ट्रैक पर एक मोबाइल मिला है। जिससे मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल शव को जिला अस्पताल में मर्चुरी में रखा गया है।