हरदा। तीन दिन लगातार छुट्टियों के बाद कृषि उपज मंडी हरदा टिमरनी खिरकिया सिराली की समस्त कृषि उपज मंडी चालू रहेगी।
मालूम हो कि बीते तीन दिनों से त्यौहार के मद्देनजर तीन दिनों से मंडी में खरीदी कार्य बंद था। मंडी प्रशासन द्वारा 23 मार्च 25 मार्च तक मंडी कि छुट्टी के आदेश जारी किए थे।
अब कल मगंलवार 26 मार्च को पुनः मंडी में खरीदी चालू हो जायेगी ।
कृषक भाई अपनी उपज बेचने के लिए हरदा जिले कि किसी भी मंडी में ले जा सकता है।