हरदा. शहर में बाइक चोरी का दौर फिर शुरू हो गया है। शनिवार को दोपहर में करीब एक बजे महेश मार्केट से एक बाइक चोरी हो गई। बाइक मालिक सुशील मेहरा निवासी सादानी कॉलोनी ने बताया कि वह किसी काम से वहां गया था। इस दौरान 10 मिनिट ऊपर गया था, जब नीचे आया तो उसकी बाइक नंबर एमपी 05 एमयू 7002 कोई अज्ञात ल चोर चुरा ले गया। सुशील ने पुलिस कि थाने में लिखित शिकायत की है।