हरदा : माननीय न्यायाधीश श्री के के वर्मा (सी0जे0एम0) हरदा एवं माननीय न्यायाधीश श्री भदकारिया (जे0एम0एफ़0सी 0) हरदा द्वारा जिला जेल हरदा का आकस्मिक निरीक्षण
हरदा : आज दिनॉक 29.04.2023 को माननीय श्री के.के.वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा माननीय श्री भदकारिया, जेएमएफसी, हरदा के साथ जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान महिला वार्ड एवं सभी बंदी बैरिकों में बंदियो से भोजन, स्वास्थ्य, पेशी, विधिक सहायता एवं जेल प्रशासन, स्टाफ से समस्या के विषय मे पूछताछ की गई। बंदियो द्वारा कोई समस्या होना नहीं बताया। बंदी वार्डो एवं बैरिकों में साफ-सफाई, पुताई एवं अन्य व्यवस्था अच्छी पाई । साथ ही जेल पर लोक अदालत का आयोजन किया । माननीय न्यायाधीशों द्वारा विचाराधीन बंदियों को प्रकरणों के सम्बंध में सुना, मौके पर समस्या का निदान किया । लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों पर विचार किया एवं लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों के संबंध में बंदियों को अवगत कराया | निरीक्षण दौरान श्री एम0एस0 रावत, जेल अधीक्षक एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।