मकड़ाई समाचार हरदा। नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव में जकड़े शहर और ग्रामीण क्षेत्र से पुलिसिया कार्रवाई में बड़े मामले सामने आ रहे हैं। कफ सीरप और अन्य छोटे नशे से ऊपर एमडी ड्रग्स की उपलब्धता बड़ी चिंता का विषय है। जनचर्चा में नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए पुलिसिया कार्रवाई लगातार होने की दरकार बताई जा रही है।
एमडी ड्रग्स बरामद, युवक हिरासत में –
मिली जानकारी में ,दिनांक 09.12.2022 को मुखबिर सूचना पर एमडी ड्रग्स का नशा करते बृजेश उर्फ बबलू पिता कैलाश चंद उम्र 30 साल, निवासी वृंदावन कॉलोनी, साईं मंदिर के पास हरदा को कोर्ट के सामने दुकानों के पीछे एवीएम ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 430 मिलीग्राम एमडी पाउडर, 03 नग सिल्वर फॉयल, एक ₹10 का नोट जिसे गोल मोड़ कर बारिक पाइप नुमा बनाया गया। जिससे एम डी को सूंघ कर नशा किया जाता है, ज़ब्त किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई पर थाना हरदा में अपराध क्रमांक 642/22 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया।
मालूम हो, पुलिस आलाधिकारियों के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी हरदा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एमडी ड्रग्स के विरुद्ध कार्रवाई की गई।