हरदा / शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल वाहन क्रमांक एमपी 47 जेडबी 6457 को राजसात करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आदित्य सिंह ने जारी किये है। जारी आदेश में जप्त की गई लगभग 22 हजार रूपये मूल्य की 63 लीटर शराब को नष्ट करने के निर्देश भी दिये गये है। मदिरा नष्टीकरण की कार्यवाही नष्टीकरण समिति के समक्ष की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों अमन पिता संतोष वर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 1 लाइनपार टिमरनी द्वारा मोटर सायकिल पर पोटली में 7 खाकी रंग के खोके में 50-50 क्वाटर देशी प्लेन शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिस पर थाना टिमरनी में आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत यह प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था।
ब्रेकिंग