हरदा: शहर के वाशिंदों को नगर पालिका दे रही सुबह शाम गंदा मटमेला पानी, कांग्रेस करेगी नगर पालिका का घेराव

हरदा : जिला कांग्रेस कमेटी हरदा के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदा के कार्यवाहक अध्यक्ष गगन अग्रवाल एवं नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष अमर रोचलानी और समस्त कांग्रेस पार्षदों के नेतृत्व मे हरदा नगरपालिका का घेराव किया जाएगा जानकारी देते हुए गगन अग्रवाल ने बताया कि विगत लंबे समय से हरदा शहर मे नलों के माध्यम से गंदा एवं बदबूदार पेयजल नगर पालिका द्वारा वितरण किया जा रहा हैं जिसके चलते आमजनता को पेट रोगो तथा स्वास्थ संबंधित अन्य गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा हैं गंदा पेयजल वितरण होने के चलते मजबूरी मे जनता को प्रतिदिन निजी वाटर फ़िल्टर प्लांट वालों से पानी की केन खरीदनी पड़ रही हैं।
इसी प्रकार वर्तमान परिषद को गठित हुए लगभग 9 महीने हो चुके हैं मगर भाजपा के नेतृत्व वाली इस परिषद के द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं शहर मे सफाई के हालत बद से बदत्तर हो चुके हैं जगह जगह कूड़े करकट के ढेर लगे रहते हैं तथा कई कालोनियों मे गंदा पानी खाली प्लाटों पर जमा रहता हैं जिसमे सूअरो के द्वारा ओर गंदगी फैलाई जा रही हैं तथा इन्ही गंदे पानी के जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप अत्याधिक फैल रहा हैं इन्ही समस्याओं को लेकर दिनांक 7 जून, बुधवार को सुबह 11 बजे ब्लॉक काँग्रेस कमेटी हरदा के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से पैदल मार्च निकालकर नगर पालिका का घेराव किया जाएगा तथा इन समस्याओं के विरोध मे विहित अधिकारी (कलेक्टर) नगरपालिका परिषद हरदा को ज्ञापन सौंप कर उक्त समस्याओं के निराकरण की मांग की जावेगी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष गगन अग्रवाल ने समस्त कांग्रेसजनों से उक्त घेराव मे शामिल होने की अपील की हैं।

- Install Android App -