हरदा :  स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड एवं कंप्यूटर लैब का उद्घाटन |

स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड एवं कंप्यूटर लैब का उद्घाटन –

- Install Android App -

हरदा : सरस्वती विद्या मंदिर हरदा में 10 स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड एवं कंप्यूटर लैब के लिए 10 कंप्यूटर (न्यू जेनरेशन) का उद्घाटन हरदा नगर बाल विकास समिति हरदा के अध्यक्ष श्री जगदीश टांक एवं विद्यालय के व्यवस्थापक (सचिव) श्री आलोक जैन के कर कमलो से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई कि हरदा नगर का एकमात्र CBSE विद्यालय जिसमें उच्चतम नवीनतम तकनीक से अध्ययन कराने हेतु डिजिटल रूप से सुसज्जित 10 नवीनतम कंप्यूटर एवं 10 स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड कक्षा कक्षों में लगाये गए है जिसके द्वारा उत्कृष्ट अध्यापन कार्य कराया जायेगा, जो बच्चो को अपने विषय को अपेक्षा अनुरूप समझने व सीखने का एक अच्छा साधन है।सरस्वती विद्या मंदिर हरदा में 10 स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड एवं कंप्यूटर लैब के लिए 10 कंप्यूटर (न्यू जेनरेशन) का उद्घाटन हरदा नगर बाल विकास समिति हरदा के अध्यक्ष श्री जगदीश टांक एवं विद्यालय के व्यवस्थापक (सचिव) श्री आलोक जैन के कर कमलो से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई कि हरदा नगर का एकमात्र CBSE विद्यालय जिसमें उच्चतम नवीनतम तकनीक से अध्ययन कराने हेतु डिजिटल रूप से सुसज्जित 10 नवीनतम कंप्यूटर एवं 10 स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड कक्षा कक्षों में लगाये गए है जिसके द्वारा उत्कृष्ट अध्यापन कार्य कराया जायेगा, जो बच्चो को अपने विषय को अपेक्षा अनुरूप समझने व सीखने का एक अच्छा साधन है।