हरदा, हंडिया : नर्मदा नदी में गंगा दशमी स्नान करने गए दो युवक गहरे पानी में डूबे, एक की लाश पास में ही मिली, दूसरे की लाश एक किलोमीटर दूर मिली।!

हंडिया। रविवार को लाखो की संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाने पूजा अर्चना करने गए। हंडिया नेमावर घाट के अलावा अन्य घाटों पर भी बहुत भीड़ थी। दोपहर को उचांन घाट पर दो युवक परिवार सहित गए थे। वही नर्मदा नदी में गहरे पानी में जाने से दोनो डूब गए। घटना दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। एसडीईआरएफ टीम को शाम सात बजे सूचना दी गई।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद एसडीईआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने नर्मदा नदी में सर्चिंग की। काफी मशक्कत के बाद एक युवक की लाश मिली। एक किलोमीटर की दूरी पर अन्य युवक की लाश भी मिल गई। मृतक युवकों के नाम रोहित पिता जगदीश उम्र 17 वर्ष ,अनिल पिता भागीरथ उम्र 28 वर्ष ग्राम उचान नर्मदा नदी घाट से 1 किलोमीटर की दूरी पर एसडीईआरएफ टीम द्वारा डेड बॉडी निकाली  गई ।

- Install Android App -

रेस्क्यू टीम प्रभारी वाहन चालक भारमल यादव शैलेंद्र सिंह परमार दीपक राजपूत रूप सिंह मेहरा आशीष यादव की रही।

हंडिया पुलिस के प्रधान आरक्षक दीपक जाट ने बताया कि दोनो गंगा दशमी पर ऊचान नहाने गए थे । दोनो युवकों का पीएम सोमवार सुबह होगा।