ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

हरदा MLA ने CM को लिखा पत्र: गंजाल मोरण्ड डेम एवं मुहाल माईनर का कार्य शीघ्र शुरू किया जावे – हरदा विधायक डॉ. दोगने

हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा म.प्र. के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र प्रेषित कर गंजाल मोरंड डेम एवं मुहाल माईनर का निर्माण कार्य शिघ्र शुरू कराये जाने की मांग की गई है।

- Install Android App -

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित किए पत्र में लेख किया गया है कि हरदा जिला अंतर्गत गंजाल मोरंड डेम एवं मुहाल माइनर निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। जिसका वर्ष 2020 में टेंडर हो चुका है व वर्ष 2023 में गंजाल मोरंड डेम निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया जा चुका है परन्तु कार्य शुरू नहीं हुआ है एवं मुहाल माईनर का कार्य शुरू हो गया था परन्तु भू-अर्जन के कारण उक्त कार्य रुका हुआ है। जो कि खेद का विषय है। उक्त दोनो निमार्ण कार्य पूर्ण होने में जितनी देरी होगी, उतनी ही ज्यादा प्रोजेक्ट की कास्ट भी बढेगी। जिसका आर्थिक बोझ सरकार को वहन करना पडे़गा। अतः अनुरोध है कि गंजाल मोरंड डेम एवं मुहाल माइनर निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू कराया जावे ताकि कार्य समय पर पूर्ण हो सके। उक्त निर्माण कार्यों के पूर्ण होने से पेय जल व्यवस्था सुधरेगी एवं किसानों को भी लाभ मिलेगा।