ब्रेकिंग
आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ भोपाल, सडक़ों पर ढाई फीट तक पानी

अंतरराष्ट्रीय भावसार महासभा एवं भावसार समाज खंडवा के तत्वावधान में मनाया गया “शिक्षक दिवस”।

समाज की शिक्षिकाओं का हुआ सम्मान –

- Install Android App -

खंडवा : अंतरराष्ट्रीय भावसार महासभा एवं भावसार समाज खंडवा के तत्वावधान में “शिक्षक दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर भावसार समाज शिक्षिका सम्मान का आयोजन किया गया। भावसार समाज के श्री देवा भावसार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महासभा सचिव गणेश भावसार की विशेष उपस्थिति में समाज की शिक्षिकाओं का सम्मान माणिक वाचनालय में रविवार को किया गया। इसमें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है की विस्तत योजनाओ की जानकारी भावसार समाज में भी दी गईं। इस अवसर पर समाज की मातृशक्ति शिक्षिका ममता राजकुमार भावसार, प्रतिभा यशवंत भावसार, नम्रता शैलेंद्र भावसार, मीनाक्षी भावसार आदि का सम्मान प्रमाण पत्र सौप कर किया गया। इस अवसर पर योगेश भावसार, यशवंत भावसार, शैलेंद्र भावसार, हेमंत आंगले भावसार, दीपक भावसार, गोपाल भावसार, निर्मल मंगवानी आदि सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन देवा भावसार एवं आभार दिलीप देवताले द्वारा व्यप्त किया गया।