ब्रेकिंग
शहर में बढ़ रही मच्छरों की फौज, लाचार नगर पालिका प्रशासन मौसम का मिजाज बदलते ही मच्छरों का प्रकोप भ... हरदा: कमल कुंज भाजपा कार्यालय में धूम धाम से मनाया भाजपा का 46 वॉ स्थापना दिवस* बिन माँ बाप की लड़की को सोहेल खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार:  सोहेल खान ने राहुल शर्मा नाम से सोशल म... अयोध्या नगरी: भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, दर्शन करने उमड़ा भक्तो... पति ने पत्नि से झगड़े के बाद उसे ससुराल छोड़ा और घर आकर लगाई फांसी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे नर्मदापुरम मे बड़ी कार्रवाई तो सीहोर जिले में सागोंन माफिया ने कीमती सागौन में लगाई आग, भेरूंदा का ... केंद्रीय कृषि मंत्री व पूर्व सीएम चौहान के काफिले का पुलिस वाहन पलटा! 3 जवान घायल बनासकांठा: हंडिया: फटाखा ब्लास्ट में हंडिया के 11 वे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को...

अब आपभी नाप सकतें हैं अपनी जमीन, अब नहीं पड़ेगी पटवारी की जरूरत, जानें- ये तरीका

How to Measure Land From Mobile : जमीन विवाद हमेशा से चरम पर रहा है। लोग जमीन नपवाने के लिए पटवारी यानी अमीन को बुलवाते हैं। कई बार पटवारी पर भी गंभीर आरोप लगा दिए जाते हैं। लेकिन अब इन सब की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस इंटरनेट के जमाने में इंसान यदि चाहे तो अपने मोबाइल फोन से हर कुछ कर सकता है।

How to Measure Land From Mobile

बस उसके पास जानकारी सटीक हो। जी हां आप यदि चाहे तो मोबाइल फोन से ही अपनी जमीन को नाप सकते हैं। जमीन नापने की प्रक्रिया भी काफी आसान है। बस आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद खेत पर जाकर आसानी से नाप सकेंगे। आइए आज हम इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इस ऐप का करें इस्तेमाल

- Install Android App -

इसके लिए आपको सही ऐप (App) चुनना होगा। आप GPS Fields Area Measure या GPS Area Calculator ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जमीन मापने के लिए यह सबसे मशहूर ऐप माना जाता है। अब इस ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। इसके बाद आपको एक सर्च का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें और जिस भी जगह को आप मापना चाहते हैं, उसे यहां सर्च करें।

अब आपको चित्र के अनुसार 1 नंबर वाले बटन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन विकल्प खुलेंगे, जिनमें से आपको विकल्प नंबर 2 पर क्लिक करना होगा। अब ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार उस स्थान को धीरे से स्पर्श करें जहां आप मापना चाहते हैं। इसके बाद जमीन या खेत की माप सामने आ जाएगी, इसे आप ऊपर ब्लैक बॉक्स में आसानी से देख सकते हैं।

ऐसे देखें प्लॉट की डायरेक्शन

इसके लिए आपको प्ले स्टोर से कंपास ऐप डाउनलोड करना होगा। अब ऐप खोलें और मोबाइल को अपने प्लॉट के मैप पर रखें। मान लीजिए आपका प्लॉट 20 x 40 वर्ग फीट का है तो यह आपको मोबाइल में 205 डिग्री के आसपास दिखाएगा। अब आपको मोबाइल को तब तक घुमाना है जब तक वह शून्य (0) डिग्री तक न पहुंच जाए। जिस स्थान पर शून्य डिग्री पड़ती है वही आपके मोबाइल की सही दिशा होगी।