अमावस्या : नर्मदा घाट पर जुटे श्रद्धालु, लगाई आस्था की डुबकी

मकड़ाई समाचार हंडिया। अमावस्या पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने हंडिया एवं नेमावर के नर्मदा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। मां नर्मदा, भगवान रिद्धनाथ एवं सिद्धनाथ महादेव का पूजन अर्चन कर गरीबों को अन्न फल का दान किया। हंडिया नेमावर के नर्मदा घाटों पर उमड़ी भीड़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पर बार-बार जाम की स्थिति बनती रही। इसके बावजूद हंडिया राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी दिखाई नहीं दिया। घाटों पर भी अव्यवस्था का आलम रहा। नर्मदा का जलस्तर बढऩे से श्रद्धालुओं को स्नान करने में राहत मिली। होमगार्ड के कंपनी कमांडर भूपेंद्रसिंह ठाकुर एवं प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत ने नर्मदा घाटों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राजपूत ने बताया कि घाटों पर 30 होमगार्ड के जवान एवं गोताखोर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए। कुछ श्रद्धालु बुधवार याने आज भी अमावस्या होने से अलग सुबह मां नर्मदा में स्नान करने पहुचे।