मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। अवैध शराब अवैध शराब के विरोध में आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने मंगलवार को शहर के कई क्षेत्रों में शराब पकड़ कर आरोपी पर कार्रवाई की गई पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही 15 लीटर कच्ची हथभट्टी शराब एवं 3000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त अनुमति कीमत 245000/ नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के पंचायत चुनाव के परिपेक्ष्य दिए निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत आबकारी अधिकारी हेमंत चौकसे आबकारी टीम के द्वारा कुचबंदिया मोहल्ला, बेन्द्रिपुरा एवं गंजाल नदी क्षेत्र में दबिश देकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए |उक्त कार्यवाही में 3000 किलोग्राम महुआ लहान एवं 15 कच्चीहथभट्टी शराब जप्त की . जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹245000 /- है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन पी सिंह आबकारी उपनिरीक्षक हेमंत चौकसे आर एस राठौर, आबकारी आरक्षक . मनोज रघुवंशी विकास लोखंडे चोरे ,मदन रघुवंशी ,नर्मदा प्रसाद मेहरा, आदि शामिल रहे।
इनका कहना-
शहर में अवैध शराब के विरुद्ध विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी अवैध शराब बनाने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी अधिकारी हेमंत चौकसे, सिवनी मालवा