ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ विशेष समारोह पूर्वक मनाई जाए

कृषि मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभाकक्ष में जिले के प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है तथा इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान भी आयोजित किया गया है अतः इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी विशेष प्रयास करें। बैठक में अपर कलेक्टर से जेपी सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया सहित शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने बैठक में निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में विभिन्न चौराहों पर स्थित महापुरुषों की मूर्तियों को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व धोकर साफ किया जाए और उन पर माल्यार्पण किया जाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिडिल स्कूल ग्राउंड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम को गरिमा पूर्ण तरीके से किया जाए तथा देशभक्ति पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं । कृषि मंत्री श्री पटेल ने सभी अधिकारियों से कहा हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले के प्रत्येक घर में तिरंगा झंडा 13 से 15 अगस्त तक लगे। कोई भी घर छूटे नहीं । इसके लिए उन्होंने पंचायत के सरपंच, पंच , पटवारियों व पंचायत सचिवों को निर्देश देने के लिए भी कहा। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रमुख सरकारी भवनों पर 14 व 15 अगस्त की रात्रि को विशेष लाइटिंग की जाए तथा इन भवनों की विशेष साज-सज्जा भी की जाए।